Shani Dev: शनिवार को करें शनि देव की प्रिय इन 4 चीजों का दान, साढ़ेसाती, शनि दोष से मिलेगी राहत
शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि देव की पूजा की जाती है. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उसके जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.
शनि देव की कृपा से जीवन में किसी भी काम में बाधा नहीं आती है. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन उनकी प्रिय चीजों का दान करने से साढ़ेसाती और शनि दोष से राहत मिलती है.
शनि देव को काला रंग बेहद प्रिय है. अगर आप धन से संबंधित किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन सवा किलो काली उड़द या फिर काला तिल किसी जरूरतमंद को दान कर दें.
लगातार 5 शनिवार तक काली उड़द या फिर काले तिल का दान करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होने लगता है. ध्यान रखें कि शनिवार को दान की गई इन चीजों को खुद ग्रहण ना करें.
शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए लोहे का छल्ला पहनने की सलाह दी जाती है. हालांकि इस दिन लोहे के छल्ले का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
शनि देव को सरसों का तेल बहुत पसंद है. अगर आपके ऊपर शनि की महादशा चल रही हो तो शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान जरूर करें. सरसों के तेल का दान साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत देता है.
इसके लिए एक लोहे के बर्तन में सरसों का तेल और उसमें एक रुपए का सिक्का डाल दें. अब इसमें अपना चेहरा देखकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.
शनि देव को लोहा बहुत पसंद है. मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहे का दान करने से शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तु का दान करना चाहिए.