Shani Nakshatra Parivartan: साल 2024 में शनि इन राशियों को नौकरी-व्यापार में दिलाएंगे खूब तरक्की
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मफल दाता और न्याय का स्वामी कहा जाता है. शनि अपने गोचर या नक्षत्र परिवर्तन के दौरान सभी राशियों पर प्रभाव डालते हैं. शनि देव जातकों को संघर्ष कराने के बाद उन्हें अच्छे परिणाम भी देते हैं.
शनि महाराज अभी अपने मित्र राहु के नक्षत्र शतभिषा में हैं. यहां वो 6 अप्रैल, 2024 तक रहेंगे. इसके बाद शनि 6 अप्रैल को ही दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. शनि देव के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों को नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी.
मेष राशि- शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. इन राशि के लोगों की सोई किस्मत जाग जाएगी. आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
शनि के प्रभाव से मेष राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शनि देव की कृपा से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस राशि के लोगों का बैंक-बैलेंस भी बढ़ेगा.
वृषभ राशि- शनि के शुभ प्रभाव से वृषभ राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. इन राशि के लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. इस राशि के जो जातक नई नौकरी की तलाश कर रहे थे, उन्हें शनि के नक्षत्र परिवर्तरन से इस प्रयास में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. इन राशि के लोगों के विदेश यात्रा पर भी जाने के योग बन सकते हैं. आपको व्यापार में मुनाफा होगा. इस राशि के लोगों की सेहत संबंधित सारी परेशानियां खत्म होंगी.
सिंह राशि- शनि के शुभ प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस राशि के लोगों तो नौकरी में पदोन्नति होने का योग है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
सिंह राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा. बिजनेस में अपार धन की प्राप्ति होगी. शनि के नक्षत्र परिवर्तन से आपको किस्मत का साथ मिलने वाला है. वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलेगा.