Shani Dev: शनि महाराज इन देवताओं की पूजा करने से नहीं करते हैं अनिष्ट, करते हैं रक्षा, देते हैं शुभ फल
शनि देव अपने भक्तों को इनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. लेकिन अगर आप शनि देव की पूजा के साथ इन देवताओं की भी पूजा करते हैं तो शनिदेव प्रसन्न होकर उसका शुभ प्रदान करते हैं.
शनिदेव भगवान कृष्ण के भक्त थे. माना जाता है कि शनि देव ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए मथुरा के कोसीकलां में कोकिलावन में कठोर तपस्या की थी. जहां उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने उन्हें कोयल के रूप में दर्शन दिए थे.
शनिदेव ने भोलेनाथ के लिए भी कठोर तप किया था. शनिदेव के पिता सूर्यदेव ने उनकी माता छाया का अपमान किया था जिससे दुखी होकर शनिदेव ने कठोर तपस्या की जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शनिदेव को सभी ग्रहों का न्यायाधीश बनाया और वरदान दिया कि उनकी छाया से देवता भी नहीं बच सकेंगे.
शनिदेव की कृपा हनुमान जी के भक्तों पर हमेशा बनी रहती है. शनिदेव को जब अपनी शक्ति पर अहंकार हो गया तो उस शक्ति को हनुमान जी ने ही चकनाचूर किया था. उसके बाद शनिदेव ने वचन दिया कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे.
तो आप भी अगर शनि देव की आराधना के साथ इन देवताओं की आराधना करते हैं तो निश्चित ही शनि देव आपको शुभ फल प्रदान करेंगे और हर मुसीबत से आपकी रक्षा करेंगे.