Shani Dev: इन आदतों वालों को पसंद नहीं करते शनि देव, जीवन कर देते हैं बर्बाद
शनि देव को एक क्रूर ग्रह माना गया है जो व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति को नकारात्मक फल मिलते हैं. वहीं शुभ शनि सफलता दिलाते हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं जो शनि देव को पसंद नहीं होते हैं और इन्हें करने से वो नाराज हो जाते हैं.
शनि नाराज हों तो उनके दंड का सामना करना पड़ता है. जानें शनि के क्रोध होने से बचने के लिए आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए.
अगर आपने किसी से पैसे उधार लिए हैं और उसे जानबूझ कर वापस नहीं कर रहे हैं तो आपको शनि के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.
शनि देव कर्मठता और परिश्रम को महत्व देते हैं. अगर आप आलसी हैं और अपना काम टालते रहते हैं, तो शनि देव आपसे नाराज हो सकते हैं.
शनि देव सत्यवादिता और ईमानदारी को महत्व देते हैं. अगर आप झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं, या दूसरों को ठगते हैं, तो शनि देव आपको दंडित कर सकते हैं.
शनि देव शांत और धैर्यवान लोगों को पसंद करते हैं. अगर आप बात-बात पर क्रोधित होतें हैं और स्वभाव से चिड़चिड़े हैं, तो शनि देव आपके जीवन में अशांति ला सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग पैर घसीटकर चलते हैं उनसे शनि देव क्रोधित रहते हैं. शनि की नाराजगी की वजह से इन लोगों के काम में बार-बार रुकावट आती है.
बुजुर्गों, असहायों और बड़ों का अनादर करने वालों को भी शनि के दंड का भागी बनना पड़ता है. इनका अपमान करने से शनि देव की क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ता है.