Shani Dev: शनि के क्रोध से बचना चाहते हैं तो फौरन छोड़ दें ये काम
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है जो व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति को अक्सर अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं.
कुछ उपायों से शनि देव जहां प्रसन्न होते हैं वहीं व्यक्ति के कुछ कर्मों से वो नाराज भी हो जाते हैं. शनि नाराज हों तो भारी दंड का सामना करना पड़ता है. अगर शनि के क्रोध से बचना चाहते हैं तो कुछ काम से तुरंत दूरी बना लें.
बुजुर्गों, असहायों और बड़ों का अनादर करने वालों से शनि देव हमेशा नाराज होते हैं. इन लोग में से किसी का भी अपमान करने से शनि देव की क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ता है.
अगर आपने किसी से पैसे उधार लिए हैं और उसे जानबूझ कर वापस नहीं कर रहे हैं तो ऐसे लोगों को भी शनि की नाराजगी झेलनी पड़ती है. ऐसे लोगों के जीवन में शनि की वजह से बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं. अगर आपने उधार लिया है तो उसे जल्द से जल्द चुका दें.
कुछ लोगों को पैर घसीटकर चलने की आदत होती है. इस तरह चलने वालों से शनि क्रोधित रहते हैं. शनि की नाराजगी की वजह से इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. अक्सर इनके बने-बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं. इन लोगों को पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है.
जिन लोगों बैठे-बैठ पैर हिलाने की आदत होती है उन्हें भी शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़ती है. ज्योतिष में बेवजह पैर हिलाने की इस आदत को बहुत ही बुरा माना गया है. इससे व्यक्ति के जीवन में तनाव बढ़ता है.
अगर आपको किचन में जूठे बर्तन छोड़ने की आदत है तो इसे तुरंत सुधार लें. ज्योतिष में इसे अशुभ माना जाता है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. किचन में रखे जूठे बर्तन से शनि देव क्रोधित हैं.
जिन लोगों के बाथरूम हमेशा गंदे रहते हैं उन्हें भी शनि का दंड भोगना पड़ता है. इस्तेमाल के बाद बाथरूम को गंदा बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए. इससे शनि देव जीवन की मुश्किलें बढ़ा देते हैं.