Shani Dev 2024: साल 2024 में शनि देव बरसाएंगे इन 3 राशियों पर अपनी कृपा, कर देंगे मालामाल
शनि देव नए साल 2024 में अपनी चाल बदलेंगे. साल 2024 में शनिदेव एक बार नहीं बल्कि 3 बार अपनी चाल बदलेंगे. जिसके चलते शनि कई राशियों के लिए लाभ लेकर आएंगे.
साल 2024 में सबसे पहले शनि देव कुंभ राशि में 11 फरवरी 2024 को अस्त होंगे. इसके बाद 18 मार्च 2024 को उदित होकर जून में कुंभ राशि में व्रकी हो जाएंगे.
शनि का 3 बार चाल बदलना इन तीन राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है. सबसे पहले कुंभ राशि , कुंभ शनिदेव की स्वयं की राशि है. अपनी ही राशि में साल 2024 में शनि की 3 बार हलचल कुंभ राशि वालों के लिए लाभ लेकर आएगी. पूरे साल शनिदेव आप पर अपनी कृपा बरसाएंगे और आपका मान सम्मान भी बढ़ाएंगे.
वहीं वृषभ राशि वालों पर शनि देव अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. शनि की चाल के परिवर्तन का असर वृषभ राशि वालों पर पड़ेगा. वृषभ राशि वालों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, जिन लोगों के काम लंबे समय से अटके हुए थे, वो काम पूरे होंगे.
साथ ही साल 2024 शनि की चाल का असर सिंह राशि वालों पर भी नजर आएगा. अगर लंबे समय से आप बिमार चल रहे थे, तो आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा. बिजनेस और करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपके काम बनेंगे.