Shani 2024: नए साल में इन राशि के लोग शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से रहेंगे परेशान, जानें बचने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है, जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. साल 2024 में भी शनि इसी राशि में रहेंगे.
अगले साल शनि गोचर नहीं करेंगे लेकिन कुंभ राशि में रहते हुए भी शनि की चाल में परिवर्तन आएगा. साल 2024 में शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. नए साल में कुछ राशि के लोग शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान रहेंगे.
नए साल में शनि देव कर्क और वृश्चिक राशि वालों का पीछा नहीं छोड़ेंगे. इस राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव देखने को मिलेगा. शनि देव नए साल में इन राशि के लोगों को खूब परेशान करेंगे.
साल 2024 में शनि के वक्री होने पर कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत कष्ट उठाना पड़ सकता है. शनि इन राशि के जातकों को सेहत संबंधी समस्याएं दे सकते हैं. करियर में भी आपको कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
साल 2024 में मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. मकर राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण, कुंभ पर दूसरा चरण और मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण होगा.
मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को अगले साल कई काम में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किस्मत का साथ नहीं मिलने से आपका कोई भी काम आसानी से पूरा नहीं होगा. धन का नुकसान भी हो सकता है.
साल 2024 में इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी.
साल 2024 में जिन राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का साया रहेगा उन लोगों को हर शनिवार का व्रत रखकर शनि महाराज की पूजा करनी चाहिए. शनि देव की कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव कम होंगे.