Shah Rukh Khan: मां वैष्णो देवी के दरबार में शाहरुख खान ने फिर लगाई हाजिरी
बॉलीवुड के किंग खान अपने आने वाली फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे. शाहरूख खान ने यहां माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगी.
साल 2023 में डंकी फिल्म शाहरूख के तीसरी फिल्म है. जो रिलीज के लिए तैयार है. शाहरूख ने 12 दिसंबर, मंगलवार को सुबह-सुबह माता रानी के दरबार में माथा टेका.
शाहरूख माता रानी के दरबार में पैदल दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए काले रंग और चश्मा लगाया हुआ था. उनकी सिक्योरिटी भी उनके साथ नजर आई. मां के दरबार में माथा टेकने से सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
शाहरूख खान की फिल्म डंकी इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. शाहरूख के लिए माता रानी का आशीर्वाद लेना लकी माना जा रहा है.
इससे पहले भी शाहरूख खान साल की शुरुआत में अपनी फिल्म पठान और जवान के लिए माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे थे. मां वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है, जहां रोज लोग हजारों की संख्या में दर्शन करने आते हैं.