Year Ender 2023: 'यूसीसी क्या है'...गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा क्या पूछा? तस्वीरों में जानें
एबीपी लाइव डेस्क | 12 Dec 2023 01:14 PM (IST)
1
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवाल में सबसे ज्यादा जी-20 के बारे में पूछा गया. गूगल से पूछा गया- 'What is G20'.
2
इसके बाद गूगल से दूसरा सवाल यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर किया गया कि यूसीसी क्या है.
3
तीसरे सवाल की बात करें तो गूगल से तीसरे नंबर पर चैटजीपीटी के बारे में सबसे ज्यादा पूछा गया.
4
इसके बाद चौथे नंबर पर हमास के बारे में पूछा गया कि हमास क्या है और इजरायल के साथ क्या विवाद है.
5
इसके अलावा गूगल से पूछा गया कि 28 सितंबर 2023 को क्या है और इस दिन क्या मनाया जा रहा है.