Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, इन 4 राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
इस साल सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है. इसी दिन कामिका एकादशी का दुर्लभ संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है.
सिंह राशि के लोगों के लिए कामिका एकादशी और सावन का दुर्लभ संयोग धन प्राप्ति के रास्ते खोलेगा. व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है. कर्ज से मुक्ति के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा.
धनु राशि वालों का मन कामिका एकादशी और दूसरे सावन सोमवार के बाद प्रसन्न रहेगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. निवेश के तौर ये समय शुभ है. आपको पुराने निवेश से भी लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि को विदेश में नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से लेन-देन का हिसाब चुकता कर पाएंगे. नए कार्य में रुचि बढ़ेगी, आमदनी में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
दूसरा सावन सोमवार कर्क राशि वालों को नौकरी में अच्छे कार्य से अच्छा वेतन पाने का सौभाग्य प्रदान करेगा. ऑफिस में विरोधियों की हार होगे. आपके ऊपर लगे झूठे आरोप समाप्त होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में बेहतरी आएगी.
कामिका एकादशी पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है. आर्थिक सुख का आगमना होता है