Sawan Somwar 2023 Daan: सावन सोमवार पर शिव पूजा के साथ दान का भी महत्व, जरूर करें ये 5 चीजों का दान
शास्त्रों में बताया गया है कि, सावन के महीने में पूजा और दान करने पर सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं जल्द ही पूरी हो जाती है. जानते हैं आज सावन सोमवार के दिन किन चीजों का दान करना होगा पुण्य फलदायी.
काला तिल (Black Til): सावन के महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक में काला तिल का प्रयोग किया जाता है. काला तिल भगवान शिव और शनिदेव दोनों को ही बहुत ही प्रिय है. ऐसे में जिन लोगों के ऊपर ग्रह संबंधित कोई दोष है उन्हें सावन सोमवार या सावन के शनिवार को काले तिल का दान करना चाहिए. इस उपाय से ग्रह दोष खत्म दूर हो जाते हैं.
नमक (Salt): वास्तु शास्त्र में नमक के उपाय करने से घर में फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है. वहीं शिवपुराण में बताया गया है कि, सावन के महीने में जो व्यक्ति नमक का दान करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही इस उपाय से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
चावल (Rice): आज सावन के पहले सोमवार गरीब और जरूरतमंदों में चावल का दान करें. आप चावल से बनी खीर का भी दान कर सकते हैं. इससे जीवन में सफलता मिलती है.
रुद्राक्ष (Rudraksha): रुद्राक्ष को भगवान शिव का विशेष आभूषण माना गया है. शास्त्रों में रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना गया है. ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. इसलिए जो भक्त सावन के महीने में रुद्राक्ष का दान करते हैं उसकी आयु में वृद्धि होती है और अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
चांदी (Silver): जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होते हैं उन्हे इससे मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में चांदी या इससे बनी चीजों का दान करना बहुत ही शुभ होता है. इसके अलावा सावन के महीने में संतान की प्राप्ति के लिए भी चांदी का दान करना चाहिए.