Sawan Sankashti Chaturthi 2023: सावन संकष्टी चतुर्थी पर गणपति को अर्पित करें ये 5 चीजें, प्रसन्न हो जाएंगे बप्पा
पंचांग के अनुसार, गुरुवार 06 जुलाई को गणेश संकष्टी की पूजा की जाएगी और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जा सकेगा. इस दिन भगवना गणेश के प्रसन्न करने के लिए पूजा में ये 5 चीजें जरूर चढ़ाएं.
पान: सकंट व बाधाओं से मुक्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी पर गणपति को पान चढ़ाएं इससे सभी प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है और बिगड़ काम बनते लगते हैं और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है.
दूर्वा: भगवान गणेश की सभी पूजा में दूर्वा चढ़ाने का महत्व है. क्योंकि उन्हें दूर्वा घास अतिप्रिय है. दूर्वा चढ़ाने से बीमारी, आर्थिक संकट के साथ बुध दोष भी दूर हो जात है. संकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा की 11 गांठे भगवान गणेश को जरूर चढ़ाएं.
लाल कपड़ा: भगवान गणेश को हरे रंग के साथ ही लाल रंग भी प्रिय होता है. इसलिए पूजा में उन्हें लाल रंग के वस्त्र चढ़ाएं. आप खुद भी पूजा के दौरान लाल रंग के वस्त्र पहनें.
सिंदूर: पौराणिक कथा के अनुसार, गणेश जी ने सिंधू नामक असुर का वध किया था और उसके शरीर से निकले सिंदूर का लेप श्रीगणेश ने क्रोधित अवस्था में अपने शरीर पर लगा लिया था. इसलिए पूजा में उन्हें सिंदूर चढ़ाया जाता है. कहा जाता है कि, भगवान गणेश के सिंदूर लगे स्वरूप को देख बुरी बलाएं दूर हो जाती हैं.
मोदक: संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं. माना जाता है कि गणेश जी को अगर 21 मोदक का भोग लगाया जाए तो गणेश जी समेत अन्य देवी-देवताओं का भी पेट भर जाता है. ऐसे में भगवान गणेश समते सभी देव-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.