Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी की इस कार ने लॉन्च होते ही खलबली मचा दी, तस्वीरें देखकर आप भी बोलेंगे 'बात तो सही है'
मारुति सुजुकी इन्विक्टो एमपीवी कंपनी की सबसे महंगी कार बन गयी, जिसे 24.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 28.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
मारुति की ये एमपीवी तीन वेरिएंट में लॉन्च की गयी है. जोकि जेटा+ 7 सीटर, जेटा+ 8 सीटर और अल्फा + 7 सीटर हैं. जिसमें अल्फा+ टॉप एंड वेरिएंट है.
इन्विक्टो सेफ्टी फीचर से लैस है. जिसमें छः एयरबैग से लेकर हिल होल्ड असिस्ट, एबीएएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, 360 व्यू कैमरा, टीपीएमएस के साथ-साथ अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक भी मौजूद है.
मारुति सुजुकी इन्विक्टो टोयोटा हाइक्रॉस पर बेस्ड है. हालांकि इसमें कुछ एक्सटेरियर बदलाव भी देखने को मिलते है. वहीं घरेलू बाजार में इसका मुकाबला किआ कार्निवाल और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी जैसी गाड़ियों से होगा.
मारुति सुजुकी इन्विक्टो को हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ पेश किया गया है. इसका माइलेज 23.24 किमी/लीटर तक का होगा. इसमें दिया गया फ्यूल टैंक 52 लीटर कैपेसिटी का है.