Sawan 2025: 30 या 31 नहीं इस बार 29 दिनों का है सावन महीना, जानें आखिर क्या है कारण
सावन या श्रावण मास की शुरुआत पंचांग के अनुसार शुक्रवार 11 जुलाई से हो चुकी है और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सावन माह अंतिम दिन रहेगा. इस दौरान कांवड़ यात्रा, सावन सोमवार व्रत, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किए जाएंगे.
शास्त्रों में सावन को बहुत ही शुभ और कामनाओं की सिद्धी वाल धार्मिक माह माना जाता है. इस माह आप भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और व्रत आदि से मनचाहा फल पा सकते हैं.
इस साल सावन का महीना 30 या 31 नहीं बल्कि 29 दिनों का ही होने वाला है. हालांकि कम दिनों में भी सावन का महीना शिवभक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है, क्योंकि सावन माह में इस वर्ष कई दुर्लभ योग बने हैं.
सावन में कम दिन (29 दिन) होने की वजह त्रयोदशी तिथि का क्षय होना बताया जा रहा है. त्रयोदशी तिथि क्षय होने के कारण ही सावन 30 दिनों के बजाय 29 दिनों का हो जाएगा.
हालांकि अच्छी बात यह रहेगी कि सावन पर बनने वाले योग इस साल श्रावण को प्रभावशाली और फलदायी बना रहे हैं. इन अद्भुत योगों के कारण ही कम समय में सावन का प्रभाव अत्यंत ही शुभ रहेगा.
बता दें कि इस वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार पर विशेष संयोग रहेगा. पहले सोमवार पर गजानन संकष्टी चतुर्थी रहेगी, दूसरे सोमवार में कामदा एकादशी, तीसरे सोमवार पर विनायकी गणेश चतुर्थी और चौथा या अंतिम सावन सोमवार पर झूलन यात्रा के प्रदोष काल की शुरुआत होगी.