Sawan Somwar 2023: तीसरे सावन सोमवार पर करें पारद शिवलिंग से जुड़ा ये उपाय, सैलेरी में बढ़ोत्तरी के लिए है फायदेमंद
शिवपुराण में पारद को शिव का वीर्य कहा गया है. वीर्य बीज है, जो संपूर्ण जीवों की उत्पत्ति का कारक है. मान्यता है कि सावन के तीसरे सोमवार पर पारद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से संतान प्राप्ति की राह आसान हो जाती है.
सालभर की मेहनत के बाद भी सैलेरी में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है तो तीसरे सावन सोमवार पर पारद शिवलिंग के सीधे हाथ की तरह दीपक जला कर रखें और हाथ में थोड़ा जल और फूल लेकर महामृत्युंजय मंत्र का तीन बार जप करें और भगवान शिव को को अर्पित कर दें. मान्यता है इससे आय में वृद्धि होती है.
घर को किसी की नजर लग गई है, अगर किसी ने जादू टोना कर रखा है तो सावन सोमवार पर घर में पारद शिवलिंग स्थापित करें और रोजाना विधि विधान से पूजा करें. मान्यत है इसके होने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.
वायव्य पुराण में बताया गया है कि सावन सोमवार के दिन शाम को पारद शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने से आरोग्य का वरदान मिलता है. शारीरिक दुर्बलता दूर होती है.
पारद शिवलिंग के स्पर्श मात्र से दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद मिलता है, ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार पर पारद शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें और अगले दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें. दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे.