Sawan 2025: इस बार सावन का महीना है खास, सावन सोमवार पर बन रहा अद्भुत संयोग
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस माह में भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना की जाती है. जानते हैं साल 2025 में कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना पांचवा महीना होता है. इस माह को शिव जी का प्रिय महीना कहा जाता है. सावन में सोमवार के व्रत और सोमवार की पूजा का विशेष महत्व है.
साल 2025 में सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. जिसका समापन 9 अगस्त को होगा. वहीं इस बार श्रावण माह में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.
सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा, वहीं सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई पड़ेगा, सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को रखा जाएगा,सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को पड़ेगा.
सावन का महीना बहुत पवित्र होता है. इस माह में पड़ने वाले त्योहार और व्रत का भी विशेष महत्व होता है.श्रावण मास में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं, जैसे कि हरियाली तीज, रक्षाबंधन और नाग पंचमी.
सावन के पहले सोमवार पर गजानन संकष्टी चतुर्थी का संयोग बन रहा है. वहीं सावन के दूसरा सोमवार पर कमिका एकादशी पड़ रही है. वहीं इस बार सावन के पहले दिन एक विशेष योग बन रहा है, जिसे शिववास योग कहा जाता है.