Astrology: क्या आपको भी है भूलने की आदत, इस ग्रह के कारण होता है
ग्रहों के खेल का असर हमारे जीवन पर पड़ता है. ग्रहों की चाल जीवन पर असर डालती है. अगर ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है तो बुरे फल का प्रभाव झेलना पड़ सकता है.
ऐसे अगर आप भी अपने चीजों को रखकर भूल जाते हैं, या किसी बात को कहकर भूल जाते हैं, या आपको कोई बात लंबे समय तक याद नहीं रहती तो इसका अर्थ है
इस ग्रह के कमजोर होने की वजह से आप बातों को जल्दी भूल जाते हैं, और सही या गलत निर्णय नहीं ले पाते हैं.
अपनी इन सभी आदतों के कारण यह पहचान सकते हैं कि हमारा कौन-सा ग्रह कमजोर है.
ज्योतिष में ज्ञान और बुद्धि के कारक हैं बुध ग्रह. अगर किसी को भूलने की आदत है तो इसका संबंध बुध ग्रह से माना जाता है. बुध ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है और बाते याद नहीं रहती.
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए, बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें, बुध से संबंधित वस्तुओं का दान करें. कोशिश करें, बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहने, हरी सब्जियों का दान बुधवार के दिन करें.