Sawan 2025: सावन के पहले दिन इन 5 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, महादेव होंगे प्रसन्न
किस्मत आपसे रूठ गई है, कार्य में बार बार बाधा आ रही है, व्यापार भी मंद पड़ा है तो सावन को हर रात शिव मंदिर में महुआ तेल में आठ बाती वाला दीपक जलाना है. महुआ तेल भगवान शिव का अति प्रिय माना जाता है. इससे सारे संकट दूर होते है ऐसी मान्यता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के पहले या किसी भी दिन खासकर सावन सोमवार की रात किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवालय के समक्ष दीपक अवश्य जलाना चाहिए. मान्यता है इससे जीवन में छाया आर्थिक तंगी रूपी अंधकार मिट जाता है.
सावन के पहले दिन या सोमवार की शाम के समय बेलपत्र के पौधे के पास भी दीया जलाना चाहिए. इस वृक्ष में शिव जी का वास होता है. ऐसा करने पर धन-धान्य में बढोत्तरी होती है.
सावन माह में शाम को घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी का घी का दीपक जलाएं. इस उपाय के प्रभाव से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. सुख-शांति स्थापित होती है.
घर के ईशान कोण में देवी-देवता वास करते हैं. वैसे तो यहां हर दिन दीपक जलाना चाहिए लेकिन सालभर ऐसा नहीं कर सकते तो सावन में जरुर करें. कहते हैं इससे धन लक्ष्मी आकर्षित होती है. घर में बरकत का वास होता है.
इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो पूरा एक महीना रहता है. सावन की समाप्ति 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा पर होगी.