ये हैं अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताने वाले एस्ट्रोनॉट्स, जानें पहले नंबर पर कौन?
अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने वाली अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नहीं हैं. ओलेग कोनोनेंको रूस के अंतरिक्ष यात्री हैं, जिन्होंने पांच अलग-अलग यात्राओं के दौरान कुल 1110 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं.
इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम भी रूस के अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पडाल्का का है. इन्होंने पांच अलग-अलग मिशन के दौरान स्पेस में 878 दिन बिताए हैं.
रूस के अंतरिक्ष यात्री सर्गेई क्रियालेव छह अलग-अलग मिशन के लिए स्पेस पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने 803 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं.
रूस के एस्ट्रोनॉट एलेक्जेंडर कालेरी ने अंतरिक्ष के पांच कामयाब मिशन को अंजाम दिया है. इन मिशन के दौरान वे कुल 769 दिन वहां रहे हैं.
अमेरिका की रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट पैगी एनेट व्हिट्सन चार अलग-अलग मिशन के लिए स्पेस में कुल 675 दिन बिता चुकी हैं.
इसके बाद रूसी अंतरिक्ष यात्री फ्योडोर युर्चिखिन पांच अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा बन चुके हैं. इस दौरान वे 672 दिन स्पेस में रहे.
अगले अंतरिक्ष यात्री भी रूस हैं, उनका नाम यूरी मैलेनचेंको है, जो कि अब रिटायर हो चुके हैं. मैलेनचेंको तो अंतरिक्ष में शादी करने वाले पहले शख्स हैं.