Sawan 2023: इन फूलों को चढ़ाने से जल्द प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ, आप भी जान लें शिव जी के प्रिय पुष्प
Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को सर्वाधिक प्रिय है. वैसे तो भगवान शिव अपने भक्तों से शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों का कल्याण करते है लेकिन कुछ ऐसे पुष्प बता रहा हूं जिन्हें भगवान शिव को अर्पण करने से उनका आशीर्वाद आपको शीघ्र मिल जाएगा.
बिल्व पत्र व उसके फल-फूल शिव को सर्वाधिक प्रिय है. श्रावण मास में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके विवाह व दाम्पत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या है तो शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी.
सोमवार या शनिवार के दिन शमी वृक्ष के फूल और पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से चंचल मन में स्थिरता आती है और ऐसा करने वाला व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बनता है.
आकड़े का पौधा घर के बाहर लगाना शुभ माना जाता हैं. श्रावण मास में आकडे़ के फूलों से भगवान शिव का पूजन और रूद्री पाठ करने पर सभी तरह के रोगों का नाश होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.
शिव के साथ-साथ माता लक्ष्मी व श्रीहरि विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अलसी के पुष्प श्रावण के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए, जिससे रोग निवृति के साथ ही साथ आर्थिक उन्नति भी होगी.
चमेली का तेल और फूल संकट मोचन हनुमान जी को अतिप्रिय है. हनुमान जी भगवान शिव के अवतार है साथ ही मंगल ग्रह की पूजा मे भी इस पुष्प का प्रयोग लाभ देता हैं. शिव पूजन में इस पुष्प के प्रयोग से वाहन सुख में वृद्धि होती है और जिन लोगों की बार-बार वाहन दुर्घटना होती है उनके यह पुष्प अवश्य ही श्रावण मास में शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए.
धतूरा भगवान शिव को बहुत प्रिय है तो इसके पुष्प शिव कृपा से कैसे वचिंत रह सकते हैं. धतूरे के पुष्प को शिवलिंग पर चढ़ाने से संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती है और जो लोग पुत्र प्राप्ति के उद्देश्य से इसके पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाते है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है.
कनेर के पुष्प की आभा और सुगन्ध भगवान शिव को बहुत प्रसन्न करती हैं. इसके पुष्प को चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.