Surya Gochar 2023: कर्क राशि में इस दिन सूर्य करेंगे गोचर, चमकने लगेगा इन 4 राशियों भाग्य
सूर्य ग्रह हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य के गोचर से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. अब सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कई राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और कर्क राशि पर चंद्र ग्रह का शासन है, जिसका सूर्य के साथ मित्रता का भाव है. ऐसे में सूर्य के कर्क राशि में गोचर से मेष, मिथुन और कर्क समेत कई राशियों को लाभ होगा.
मेष राशि (Aries): सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के लिए लाभदायी साबित होगा. क्योंकि आपकी राशि पर सूर्य का शासन है, जोकि पांचवे घर के स्वामी है. ऐसे में सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. व्यापार में सफलता और नौकरी में पदोन्नति के योग बनने लगेंगे. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों का प्रदर्शन बेहतर होगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कर्क राशि (Cancer): सूर्य का गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है. जैसे ही सूर्य आपकी राशि में प्रवेश करेंगे आपको शुभ परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. लंबे समय से चल रही परेशानियां दूर होगी और नए अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा और रिश्तों में मधुरता आएगी.
तुला राशि (Libra): सूर्य आपकी राशि के ग्यारहवें घर के स्वामी हैं. सूर्य के गोचर का आपके करियर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. नौकरी में पदोन्नति और वेतवृद्धि के योग बनने लगेंगे. इस दौरान नए वाहन और भवन की खरीदारी भी कर सकते हैं. सूर्य का गोचर आपको ऊंचाईयों पर ले जाएगा और संघर्षों का निपटारा होगा.
मिथुन राशि (Gemini): सूर्य का गोचर मिथुन राशि वालों को भी लाभ पहुंचाएगा. आपको भाई-बहन का साथ मिलेगा और व्यवसाय में खूब मुनाफा होगा. हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा. इसलिए आप इस समय जो भी महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, उसमें सफलता जरूर मिलेगी.