Shani Transit 2023: 16 जनवरी 2023 तक इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की तिरछी नजर, धन हानि की है संभावना
Shani ka Rashi Parivartan 2022, Saturn Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, न्याय के देवता शनि 5 जून 2022, रविवार को 03:16 AM बजे मकर राशि में गोचर हुए थे. वे मकर राशि में 141 दिन वक्री अवस्था में संचरण किये.
तत्पश्चात शनि देव मकर राशि में ही 23 अक्टूबर 2022, रविवार को 09:37 AM बजे मार्गी हुए. शनि देव यहां पर 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश के पहले तक मार्गी अवस्था में विराजमान रहेंगे.
इस दौरान शनि देव की बुरी नजर इन 3 राशियों पर रहेगी जिससे इन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
धनु राशि: मकर राशि में शनि गोचर से धनु राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. जब शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे त इन्हें साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. साढ़ेसाती से मुक्ति तक इन्हें आर्थिक हानि हो सकती है.
मकर राशि : शनि के कुंभ में प्रवेश से मकर राशि पर भी साढ़ेसाती का तीसरा चरण चलेगा. इन्हें भी साढ़ेसाती का प्रभाव झेलना पडेगा.
कुंभ राशि : कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. साढ़ेसाती का दूसरा चरण बहुत कष्टकारी होता है. इस दौरान इन्हें भी आर्थिक हानि हो सकती है.