समांथा से लेकर साई पल्लवी तक...इतनी पढ़ी-लिखी हैं ये South Actress, कही जाती हैं 'ब्यूटी विद ब्रेन'
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने चेन्नई के एसएमसी कॉलेज से बी.कॉम किया है, वह सोशल मीडिया पर किताबें पढ़ते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं, पूजा कई बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एजुकेशन की करें तो उन्होंने MS रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है.
'बाहुबली' की देवसेना उर्फी अनुष्का शेट्टी ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की है.
PS 1 फेम एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने बीबीए की डिग्री हासिल की है, एक्ट्रेस बिजनेस में न जाकर उन्होंने फिल्मी लाइन चुनी.
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने थिरुवाला के मार्तोमा कॉलेज से बीए किया है.
साउथ की फेमस एक्ट्रेस और सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हसन (Shruti Hassan) ने साइकोलॉजी से बीए किया है. वह बेहद अच्छी सिंगर भी हैं.