Weekly Horoscope: 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022, तुला राशि से मीन राशि तक का जानें राशिफल
तुला- धन लाभ के लिए इस हफ्ते अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. दान-धर्म के कार्यों में रूचि लेंगे. लोकप्रियता बढ़ेगी.
वृश्चिक- इस हफ्ते वर्कलोड अधिक रहने वाला है. मन को शांत रखें. शत्रु परेशान करेंगे और महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा पैदा कर सकते है. बेहतर यही है कि योजनाओं का खुलासा न करें, सावधानी बरतें.
धनु- धन लाभ होगा, लेकिन ये तभी संभव है जब आप पूरी प्लानिंग के साथ कार्यों को अंजाम देंगे. ये सप्ताह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. निवेश लाभ पा सकते है. शेयर बाजार में पूंजी लगाने से पहले जांच पड़ताल और उचित सलाह अवश्य ले लें.
मकर- कार्यों में बाधा आ सकती है. धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है. लेकिन धैर्य न खोएं. सप्ताह के अंत में कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं. नया कर्ज लेने से बचें. वाहन लेने की सोच रहे हैं तो अभी इंतजार कर लें.
कुंभ- साप्ताहिक राशिफल आपके लिए कुछ चीजों में चुनौती लेकर आ रहा है. इस दौरान घर के किसी सदस्य की तबीयत आपको परेशान कर सकती है. स्वयं के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
मीन- दांपत्य जीवन के लिए ये सप्ताह अच्छा है. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. किसी समस्या का हल निकालने में सफलता हासिल करेंगे. जो लोग आपके बारे में अच्छा नहीं सोचते हैं, उनसे दूर रहने में ही भलाई है. होगा. यात्रा भी करनी पड़ सकती है.