Rudraksha: गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, जानें बहुत खास है वजह
रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र माना गया है. शिव पुराण के अनुसार जो लोग तामसिक भोजन, मांसहार का सेवन और धुम्रपान करने वालों को कभी भी रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को भी रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए, हिंदू धर्म में शिशु के जन्म के सवा महीने सूतक काल होते हैं. सूतक काल का समय अशुद्ध माना जाता है. ऐसे रुद्राक्ष पहनने से उसका अपमान होता है.
रुद्राक्ष को अशुद्ध हाथों से न छूएं. इसे कभी काले धागे में नहीं पहनना चाहिए, ऐसा करने पर इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे. स्वयं का पहना हुआ रुद्राक्ष कभी भी किसी दूसरे को धारण करने को नहीं देना चाहिए.
जिन लोगों के घर किसी की मृत्यु हो जाए तो उन्हें सूतक काल के खत्म होने तक रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए. ऐसे समय में रुद्राक्ष पहनने से फल नहीं मिलता.
हर रुद्राक्ष का अपना महत्व है. इसे पहनने के बाद नियमों का पालन किया जाए तो ग्रहों की अशुभता आपको छू भी नहीं सकती.