Ruchak Rajyog: रूचक राजयोग दिलाता है धन-दौलत, मकर संक्रांति के बाद ये योग इन राशियों को देगा लाभ
रूचक महापुरुष योग, कुंडली में उग्र ग्रह मंगल के जरिए बनता है और इसे वैदिक ज्योतिष में पांच सामान्य लाभकारी योगों में से एक माना जाता है जिसे पंच महापुरुष योग कहा जाता है.
14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद मंगल अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे रूचक महापुरुष राजयोग का निर्माण हो रहा है. जो उच्च अधिकारिक पद प्रदान करेगा साथ ही प्रसिद्धि, भूमि, गुण, अधिकार, साहस देता है.
धनु राशि वालों को मकर संक्रांति पर बन रहा रूचक राजयोग करियर में नई दिशा और तरक्की दिलाएगा. हायर एजुकेशन के लिए जो विदेश जाना चाहते हैं उन्हें कामयाबी मिलेगी. बिजनेस में आपकी साख बढ़ेगी और अच्छी कमाई होगी.
रूचक योग के प्रभाव से मेष राशि वालों की धन राशि में वृद्धि होगी. नई नौकरी शुरू करने के लिए ये समय सबसे अच्छा है. नया व्यापार भी फलदायी होगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. बॉस आपके काम से खुश होंगे.
मकर राशि वालों को मकर संक्रांति के बाद से जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा जो आपके लक्ष्य पाने में मदद करेगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकार आपके काम को लेकर प्रभावित होंगे. जो प्रमोशन में आपके लिए लाभदायक हो सकता है.
मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य देव को समर्पित है, सूर्य की कृपा हो तो व्यक्ति राजयोग पाता है. ऐसे में इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें, पिता जी का आशीर्वाद लें. गुड़-घी का दान करें.