Rath Saptami 2024 Date: आज मनाया जा रहा है रथ सप्तमी का पर्व, जानें इस दिन का महत्व
रथ सप्तमी को माघ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन मनाया जाता है. इस दिन विशेष रुप से भगवान सूर्य देव की आराधना की जाती है.
इस दिन को भगवान सूर्य की जयंती के रुप में मनाया जाता है. ऐसी मान्याता है इस दिन भगवान सूर्य ने पूरी दुनिया का ज्ञानवर्धन (ज्ञान बढ़ाना) शुरू किया था.
आज यानि 16 फरवरी, शुक्रवार का दिन खास है. आज के दिन रथ सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन अरुणोदय यानि सूर्य निकलने से पहले स्ना कर लें, सूर्य को अर्घ्य दें और सूर्य देव को नमस्कार करें.सूर्योदय के समय पवित्र नदी या कुंड में स्नान करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है.
रथ सप्तमी बसंत ऋतु की शुरुआत और कटाई के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. इसे देश भर के किसान भगवान सूर्य की पूजा करने और भरपूर फसल के लिए सालभर अच्छा मौसम रहे उसके लिए सूर्य मंदिरों में जाते हैं.