Rang Panchami 2025: रंग पंचमी पर कर लें ये चमत्कारी उपाय, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी
रंग पंचमी का त्योहार 19 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है, इसलिए इसे देव पंचमी भी कहते हैं.
तरक्की रुक गई है, प्रमोशन नहीं हो रहा तो ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार रंग पंचमी पर हल्दी की पांच साबुत गाठें, एक रूपये का सिक्का लेकर, एक पीले रंग के कपड़े में बांधे और मां लक्ष्मी के सामने रख दें और फिर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें. धन समृद्धि और सफलता के योग बनते हैं.
घर में आर्थिक परेशानी चल रही है, धन उधार लेने की नौबत आ गई है तो रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को गुलाल अर्पित करें, खीर का भोग लगाएं और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है इससे घर में धन लक्ष्मी ठहर जाती हैं.
रंग पंचमी पर एक स्टील के लोटे में जल गुड़ और गंगाजल मिलाएं. ॐ श्री पितृदेवताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और यह जल पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पण कर दें. कहते हैं इससे परिवार में विवाद समाप्त होता है.
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रंग पंचमी के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को गुलाल अर्पित करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है. साथ ही हवा में गुलाल उड़ाकर देवी-देवताओं को प्रणाम करें. इससे वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होती है.
रंग पंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी नारायण के चित्र को घर के उत्तर दिशा में स्थापित करें और लोटे में जल भरकर रखें. घी का दीपक जलाकर गुलाब के फूल चढ़ाएं. ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें. पूजा के बाद जल पूरे घर में छिड़ दें. मान्यता है इससे धन में बरकत देखने को मिलना शुरू हो जाती है.