Ram Mandir: राम मंदिर में 10 दिन में हुए रिकॉर्ड तोड़ दर्शन, यहां देखें कितने लोग पहुंचे रामलला के दरबार
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी में लोग रिकॉर्ड तोड़ दर्शन के लिए आ रहे हैं. महज 10 दिन में लाखों लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं. आइये देखें ये आंकड़ा कहां तक पहुंचा.
पहले दिन बात करें तो 22 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए 5 लाख लोग पहुंचे. रामलला के दर्शन के लिए पूरे व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरे दिन यानि 23 जनवरी को जब मंदिर के पट खुले तो करीब 2 लाख लोगों ने दर्शन किए.
अयोध्या नगरी प्रभु श्री राम के नारों से गूंज रही है. प्रभु श्री राम के भक्तों ने तीसरे दिन यानि 24 जनवरी को भी लाखों की ही संख्या में दर्शन किए, उस दिन ये आंकड़ा लगभग 2 लाख पहुंचा. वहीं 25 जनवरी को भी 2 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टी के दिन इसका आंकड़ा बढ़ा, इस दिन करीब ढाई लाख लोग रामलला के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. जानकारों की मानें को लगभग रोज 2 लाख लोग रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. आपको बता दें, अयोध्या तक पहुंचने के लिए भारते के कई हिस्सों से नई ट्रेन और हवाई यात्रा शुरु की गई हैं.
28 जनवरी तक ये आंकड़ा 15 लाख पार कर चुका था. वहीं माना जा रहा है की जनवरी के महीने में रामलला के दरबार में 20 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर लेंगे. भारत के अन्य मंदिरों में भी लोग हजारों की संख्या में दर्शन करने आते हैं, लेकिन यहां लोग लाखों में दर्शन के लिए आ रहे हैं.