November Panchak 2023: आज से राज पंचक शुरू, 5 दिन ये काम करना होगा शुभ, बस बरतें ये सावधानी
राज पंचक 20 नवंबर 2023 को सुबह 10.07 से शुरू चुके हैं और इसका समापन 24 नवंबर 2023 को शुक्रवार को शाम 04.01 पर होगा.
वैसे तो पंचक अशुभ होते हैं लेकिन राज पंचक शुभ माना जाता है, इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है. राज पंचक में राज्याभिषेक किया जाता है.
राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राज पंचक से कोई अशुभ प्रभाव नहीं होता है. राज पंचक को राजसुख प्रदान करने वाला माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में हो और उस समय धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद या रेवती नक्षत्र में से कोई एक हो तो पंचक का निर्माण होता है.
पंचक के पांच दिन अशुभ होते हैं, इसलिए राज पंचक में चारपाई, पलंग न बनवाएं. दक्षिण दिशा में यात्रा न करें, घर की छत नहीं डलवानी चाहिए. शव को अग्नि देते समय पांच आटे के पुतलों को भी जलाएं.