Chhath Puja 2024 Date: सूर्य उपासना के पर्व छठ का समापन, जानें 2024 में अब कब होगा महापर्व छठ
साल 2023 में छठ पर्व कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी से सप्तमी तिथि यानी 17-20 नवंबर तक मनाया गया. आज उदीयमान सूर्य देवता को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया.
छठ को लोकआस्था का महापर्व कहा जाता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, इस पर्व में सादगी, पवित्रता और प्रकृति के प्रति प्रेम दिखाई देता है. इसमें सूर्य देव और षष्ठी देवी (छठी मैया) की उपासना की जाती है.
छठ पूजा चार दिनों तक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है, इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है.
जानते हैं अब अगले वर्ष 2024 में कब मनाया जाएगा छठ पर्व. किस तिथि में होगा नहाय-खाय, खरना और कब दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य.
2024 में छठ पूजा की शुरुआत 05 नवंबर 2024 को होगी. इस दिन नहाय खाय के साथ छठ का संकल्प लिया जाएगा. इसके बाद बुधवार 06 नवंबर 2024 को खरना होगा. 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 08 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ छठ का समापन होगा.
गुरुवार 07 नवंबर 2024 को संध्या अर्घ्य शाम 05:31 मिनट तक दिया जाएगा. वहीं 08 नवंबर 2024 को उषा अर्घ्य 06:38 तक दिया जा सकेगा.