Rahu-Ketu: कुंडली में राहु-केतु से बनने वाले सबसे अशुभ योग कौन से हैं, ये जीवन में क्या परेशानी देते हैं
राहु-केतु दोनों छाया ग्रह हैं, इन्हें पापी ग्रह भी कहा जाता है. कुंडली में राहु-केतु से बनने वाले सबसे अशुभ योग आपको लाइफ में परेशानियां दे सकते हैं.
कुंडली में राहु और केतु की वजह से बनने वाला अशुभ योग है कालसर्प दोष बनता है.कालसर्प दोष के बनने से व्यक्ति को जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
राहु-केतु के कारण बनने वाले कालसर्प दोष की वजह से तरह तरह की समस्याएं आती रहती हैं और व्यक्ति का जीवन संघर्ष भरा रहता है.
राहु और केतु के कारण बनने वाले अशुभ योग में पितृ दोष भी आता है. पितृ दोष माता-पिता का अपमान करने और उनकी मृत्यु के बाद परिवार के सदस्यों का पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध न करने से पूरे परिवार पर पितृ दोष लगता है.
राहु-केतु की वजह से गुरु चंडाल योग बनता है. गुरु चांडाल योग भी कुंडली में राहु और बृहस्पति की वजह से बनता है. जिससे जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं.
वहीं राहु-केतु के कारण अंगारक योग, कपट योग जैसे खतरनाक योग भी बनते हैं. जिससे जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.