Rahu: राहु कुंडली में अशुभ हो तो क्या प्यार को पाने में परेशानी देता है, नहीं जानते हैं तो जान लें
राहु ग्रह को छाया ग्रह या पाप ग्रह के नाम से जाना जाता है. राहु किसी भी व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
अगर कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हो तो राहु जीवन में भ्रम और धोखे की स्थिति पैदा कर सकता है.
राहु की अशुभ स्थिति लव लाइफ में मुश्किलें , टेंशन, गलतफैहमी पैदा कर सकती है. इस वजह से आपके लव रिलेशन में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.
राहु की वजह से आप कई बार लव रिलेशन में प्यार को पाने के लिए मुश्किल दौर से गुजर सकते हैं और आपके हाथ निराशा लग सकती है.
राहु ग्रह गुप्त और रहस्यमयी चीजों का कारक है. राहु की अशुभ स्थिति समाज से छिपे लव रिलेशन की ओर इंसान को खींचता है, इस वजह से मुश्किलें बढ़ती हैं और जीवन में कष्ट आते हैं.
राहु ग्रह की शांति के लिए ॐ रां राहवे नमः का 108 बार जाप करें. शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर में जलाएं. राहु की शांति के लिए भोलेनाथ की आराधाना करें.