Shivaling: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?
Shivaling: शिवपुराण के अनुसार, बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है और जब उस पर दीपक जलाया जाता है, तो यह पूजा को पूर्णता प्रदान करता है.इससे साधक की भक्ति भगवान तक शीघ्र पहुँचती है और वह उनकी विशेष कृपा का पात्र बनता है.
दीपक का प्रकाश अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है.जब उसे बेलपत्र पर रखकर शिवलिंग के सामने जलाया जाता है,तो यह ब्रह्माण्डीय ऊर्जा को आकर्षित करता है और साधना की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है.
दीप जलाना अग्नि तत्त्व का प्रतिनिधित्व करता है.यह तत्त्व जब पृथ्वी तत्त्व (बेलपत्र)से संयुक्त होता है,तो पंचतत्त्वों का संतुलन बनता है,जिससे साधक को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और ध्यान अधिक गहरा होता है.
शास्त्रों में कहा गया है कि बेलपत्र पर दीपक जलाने से पितृ दोष और कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है, क्योंकि इससे पवित्रता और दिव्यता दोनों बढ़ती है और शिव को तुष्टि मिलती है.
बेलपत्र और दीपक का संयुक्त प्रभाव तंत्र साधना में भी उल्लेखित है.यह नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और घर या पूजा स्थान में सुरक्षा कवच का निर्माण करता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शिवलिंग के सामने इस प्रकार दीपक जलाना घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे दरिद्रता, रोग और कलह जैसे दोष दूर होते हैं.
पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि माता पार्वती ने भी शिव को प्रसन्न करने हेतु बेलपत्र पर दीप जलाया था,जिससे उन्हें शिवजी का वरदान प्राप्त हुआ.यह क्रिया आज भी महिलाओं द्वारा सौभाग्य हेतु की जाती है.