Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया किन 4 चीजों को हमेशा रखें गुप्त, नहीं तो छिन जाता है सुख-चैन
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इंसान को अपनी कुछ बातों को पर्दे में रखना चाहिए, क्योंकि हर बात का प्रदर्शन हानि का कारण बन सकता है इससे न सिर्फ मानसिक बल्कि आर्थिक तौर पर भी आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जो व्यक्ति अपने धन, संपत्ति आदि भौतिक सुखों का प्रदर्शन करता है, दिखावा करता है वह मानसिक सुख खौ बैठता है. ऐसे लोगों के पास धन तो होता है लेकिन तनाव कभी पीछा नहीं छोड़ता.
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार भक्ति में कभी दिखावा न करें. ईश्वर के लिए किया जप, तप, ध्यान साधना का जितना प्रचार करेंगे उतना उसका प्रभाव कम होता जाएगा. आत्मिक ऊर्जा पाना है तो इसे जितना गुप्त रखें उतना बेहतर होगा.
तीसरा है अपनी मित्रता. सच्चे मित्र और अपनी यारी को सदा दिल में रखें, ना कि मंच पर ऐसा कहना है प्रेमानंद महाराज जी का. बगैर स्वार्थ से की गई दोस्ती जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाती है इसलिए अपने खास मित्र से की गई बाते, लेन-देन को कभी उजागर न करें.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार अपने भोजन के बारे में बहुत अधिक बात नहीं करनी चाहिए और इसे एक व्यक्तिगत मामला मानना चाहिए. इससे दूसरों में ईर्ष्या या आलोचना की भावना पैदा हो सकती है.