Gochar December 2022: 16 दिसंबर को बनेगा अत्यंत दुर्लभ केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत
Planets Transit December 2022, Kendra Trikon Raja Yoga: सूर्य के धनु राशिमें गोचर से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. केंद्र त्रिकोण राजयोग से साल 2023 में इन 3 राशि के लोगों को धनलाभ और करियर में तरक्की मिलेगी.
केंद्र भाव (1, 4, 7, 10) और त्रिकोण भाव (1, 5, 9) के समीकरण से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है. ज्योतिष में केंद्र त्रिकोण राजयोग को काफी ताकतवर और अत्यंत शुभ माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में राजयोग होता है उन्हें यश, सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव को भगवान विष्णु का भाव माना जाता है. वही, पहले, पांचवें, और नौंवे भाव को माता लक्ष्मी का भाव माना गया है.
मिथुन राशि: केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से इस दौरान आपको बचत करने में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक मामलों में मजबूती रहेगी.
मीन राशि: केंद्र त्रिकोण राजयोग के असर से कार्यक्षेत्र और नौकरी दोनों में लाभ की स्थिति बनेगी. इनकम के स्रोत भी बेहतर होंगे और आय बढ़ेगी. कुल मिलाकर केंद्र त्रिकोण राजयोग आप लोगों के लिए लाभकारी और शुभफलदायक साबित होगा. सेहत बेहतर रहेगा.
कन्या राशि: केंद्र त्रिकोण राजयोग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इस दौरान आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलेगा. केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से माता पक्ष के सहयोग से धन की प्राप्ति होगी. व्यापार में अधिक मुनाफा मिलेगा.