Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी व्रत आज, इस दिन महिलाएं इन बातों का ध्यान रखें
साल 2025 की पहली एकादशी शुक्रवार 10 जनवरी को पड़ रही है. इसे पौष पुत्रदा एकादशी और वैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है.
पुत्रदा एकादशी का व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले और संतान की स्वास्थ्य सेहत की कामना के लिए किया जाता है. साथ ही इस व्रत के प्रभाव से सुख-समृद्धि का भी आशीर्वाद मिलता है.
शास्त्रों में पुत्रदा एकादशी से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. अगर आप पुत्रदा एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो भूलकर भी इन कार्यों को ना करें. ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता.
पुत्रदा एकादशी पर महिलाओं को क्रोधित होने, वाद विवाद करने या किसी का उपहास करने से बचना चाहिए. साथ इस दिन तुलसी में जल भी अर्पित नहीं करना चाहिए.
एकादशी का व्रत रखने वाले जातकों को अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन आप फलाहार रह सकते हैं. साथ ही एकादशी के दिन बाल धोने, बाल कटवाने या नाखून काटने जैसे काम भी नहीं करने चाहिए.
एकादशी पर महिलाओं को देर तक नहीं सोना चाहिए. इस दिन जल्दी उठकर स्नानादि कर भगवान की पूजा-अर्चना करें. साथ ही एकादशी पर महिलाओं को काले रंग के वस्त्र भी नहीं पहनने चाहिए.