Delhi Election 2025: 10 सीटों पर फंसेगा गेम! ओवैसी बनेंगे केजरीवाल के विलेन, जानें क्या है समीकरण
AIMIM ओखला विधानसभा सीट से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. उनका मुकाबला मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान से होगा. वहीं दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी की पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी शाहरुख पठान को AIMIM सीलमपुर से टिकट देने का विचार कर रही है. ओवैसी की पार्टी ने ऐलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. एआईएमआईएम के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है, क्योंकि अगर ध्रुवीकरण हुआ तो फिर मनीष सिसोदिया से लेकर अमानतुल्लाह खान तक की चुनौती बढ़ सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है, उसमें मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा सीट शामिल है. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने कहा कि इन सभी सीटों पर दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा.
ओवैसी के उम्मीदवारों से ध्रुवीकरण की आशंका जताई जा रही है, जिससे केजरीवाल की पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. साल 2013 से अधिकतर वोटर्स आम आदमी पार्टी का साथ देते रहे हैं. दिल्ली की तीन हाई प्रोफाइल सीट जहां से आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं, वहां AIMIM उम्मीदवार उतारने जा रही है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तो बाबरपुर के दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय चुनावी मैदान में हैं. यह माना जा रहा है कि कांग्रेस से ज्यादा एआईएमाईएम आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यहां 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली की 70 सीटों में से 12 सीटें आरक्षित हैं.