Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या पर बन रहा मंगल-आदित्य योग, करें ये खास उपाय, शनि नहीं करेंगे परेशान
पौष अमावस्या पर धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति से मंगलादित्य योग बन रहा है. एक शक्तिशाली और शुभ योग है, जो व्यक्ति को आत्मविश्वास, साहस, नेतृत्व क्षमता और करियर में अपार सफलता दिलाता है.
मंगल आदित्य योग में हनुमान जी की पूजा करना श्रेष्ठ फलदायी होता है, पौष अमावस्या पर हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें और सुंदरकांड का पाठ करें. मान्यता है इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
पौष अमावस्या पर जरुरतमंदों की सहायता करें, मजदूरों को खाना खिलाएं या उनकी जो संभव हो सके मदद करें. कहते हैं इस उपाय से शनि बहुत प्रसन्न होते हैं और नौकरी-व्यापार में आ रही तकलीफें दूर होती है.
पौष अमावस्या की शाम शनिदेव को सरसों या तिल का तेल अर्पित करें और दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द दाल और एक लोहे की कील डालें. ये उपाय कार्य में आ रही बाधाओं का नाश करने में मदद करता है.
काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाएं और गाय, कौवे व चीटियों को भी भोजन कराएं (आटे की गोलियां भी दे सकते हैं). पौष अमावस्या पर किया ये उपाय पितरों और शनि देव की कृपा दिलाता है.
पौष अमावस्या के दिन स्नान-दान करने के बाद शाम को ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाकर रखें. दीपक में लाल धागे की बत्ती लगाएं. कनकधारा स्तोत्र पढ़े. मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है.