Numerology: लक्ष्मी होती है इस मूलांक की बहू, ससुराल वाले हो जाते हैं धनवान!
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह है, जो सुख सुविधाओं और प्रेम का देवता माना जाता है. अंक ज्योतिष में से सबसे शुभ मूलांक माना जाता है उनके ससुराल आते ही सुख सुविधाओं में वृद्धि होने लगती है. ये लड़कियं मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है. जिन लड़कियों की जन्मतिथि 6, 15, 24 होती है वह ससुराल वालों के लिए बहुत मानी जाती है.
इस मूलांक की महिलाएं आकर्षक, प्रेमपूर्ण और घर को संवारने-सजाने में निपुण होती हैं. ससुराल में इन्हें लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है.
3, 12, 21 और 30 को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इस मूलांक की लड़कियां शादी के बाद जिस घर जाती हैं वहां धन-अन्न की कभी कमी नहीं होत है.
इस मूलांक की लड़किया ससुराल में राज करती हैं और परिवार भी राजसुख पाता है. ये सास-ससुर की लाड़ली होती हैं. ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं.
वहीं मूलांक 2 यानी जिन लड़कियों की जन्मतिथि 2,11,20,29 होती है उनके पति और ससुराल वालों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. परिवार को संकट और परेशानी से बाहर निकाल देती हैं.
ज्योतिष के अनुसार ससुराल में इनके प्रवेश से पति को तरक्की और सफलता मिलती है. इनका घर में होना शुभ माना जाता है. ये सौभाग्यशाली मानी जाती है.