Numerology 2026: सूर्य का साल होगा 2026, इन मूलांक वालों के लिए साबित होगा स्वर्णिम वर्ष
न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार नया साल 2026 सूर्य का साल होगा. क्योंकि 2026 वर्ष का कुल योग करने पर 1 अंक प्राप्त होत है, जोकि सूर्य का अंक है.
सूर्य आत्मबल, नेतृत्व, सत्ता, आत्मविश्वास और मान-सम्मान का कारक ग्रह हैं. ऐसे में 2026 का साल उन लोगों के लिए खास रहने वाला है, जिनका मूलांक सूर्य अंक से जुड़ा है.
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. सूर्य वर्ष होने के कारण साल 2026 सूर्य की तरह तेज और प्रभावशाली रहेगा. इन मूलांक वालों पर सूर्य की विशेष कृपा रहेगी.
मूलांक 1 वाले लोगों पर सूर्य का प्रभाव रहेगा, जिससे पूरे साल ये लोग आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. साहस और पराक्रम से आपको बड़ी से बड़ी सफलता हासिल होगी और बड़े फैसले लेने में सक्षम होंगे. लेकिन अति आत्मविश्वासी होने से बचें.
सूर्य को पिता का कारक कहा जाता है. ऐसे में मूलांक 1 वालों को साल 2026 में पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आप करियर में सफलता हासिल करेंगे साथ ही किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति की बात करें तो साल 2026 में धन की कमी नहीं रहेगी. आप करियर-कारोबार से अच्छी कमाई कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं.
सूर्य का प्रभाव होने के कारण साल 2026 में आपका स्वास्थ्य में ठीक रहेगा. साथ ही पुराने रोगों से भी छुटकारा मिल सकता है. सूर्य देव को नियमित रूप से जल अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा.