मूलांक 1 से 9 के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, जो आपके जीवन में बड़े बदलाव का कारण बन सकती है
अंकशास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का मूलांक 1 (1, 10, 19, 28) है, उन्हें अंहकार में आकर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से आपको ही नुकसान होगा. इसके अलावा आपको उधार देने से बचना चाहिए. मूलांक 1 वालों का स्वामी सूर्य ग्रह है.
अंकशास्त्र में जिन लोगों का जन्म (2, 11, 20, 29) है, उनका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 वालों को यही सलाह है कि हद से ज्यादा इमोशनल होने से बचना चाहिए. आपको अकेले यात्रा या भावनात्मक भाव लाने से बचना चाहिए. चंद्रमा आपका ग्रह स्वामी है.
मूलांक 3 (3, 12, 21, 30) वालों का स्वामी गुरु ग्रह होता है. मूलांक 3 वालों को यही सलाह है कि किसी से भी घमंड में आकर बात करने से बचें. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ प्यार से पेश आए.
मूलांक 4 (4, 13, 22, 31) वालों का ग्रह स्वामी राहु होता है. मूलांक 4 वालों को यही सलाह है कि, पैसों के मामले में जल्दबाजी न करें. काम में शॉटकर्ट लेने से बचें. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचें.
मूलांक 5 (5,14,23) वालों का ग्रह स्वामी बुध होता है. मूलांक 5 वालों को यही सलाह है कि, किसी से भी बेवजह बहस करने से बचें. वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. मेडिटेशन और किताबें पढ़ना लाभदायक साबित हो सकता है.
मूलांक 6 (6,15,24) वालों का ग्रह स्वामी शुक्र होता है. मूलांक 6 वाले व्यक्ति को अपने जीवन में दिखावा करने से बचना चाहिए. आपको हमेशा सच्चाई को प्राथमिकता देनी चाहिए.
मूलांक 7 (7,16,25) वालों का ग्रह स्वामी केतु होता है. आपको आत्मचिंतन के साथ डायरी लिखना से मन शांत रहेगा. जरूरत न होने पर सामाजिक आयोजनों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
मूलांक 8 वालों का स्वामी शनि होता है. शनि का संबंध न्याय और कर्म से होता है. इसलिए मूलांक 8 वालों लोगों को मेहनत से भागना नहीं चाहिए.इसके अलावा उन्हें बुजुर्गों की सेवान करनी चाहिए.
मूलांक 9 वालों का स्वामी मंगल होता है. मूलांक 9 वालों को सलाह दी जाती है कि, गुस्से पर काबू रखें. क्रोध में आकर किसी से भी बहस करने से बचें. इसके अलावा रोज शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ रहने वाला है.