Ank Rashifal 2026: नए साल में मूलांक 3 की होगी बल्ले-बल्ले, प्यार, पैसा और प्रमोशन सब मिलेगा
नई उम्मीद और नई आशा के साथ सभी को नए साल 2026 का इंतजार है. अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से 9 मूलांक वालों के लिए नया साल विभिन्न तरह के फलदायी रहेगा. आइए जानते हैं मूलांक 3 वालों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है.
मूलांक 3 वालों का वार्षिक राशिफल- अंक ज्योतिष के मुताबिक जिनका जन्म किसी महीने के 3,12,21 या 30 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 3 होता है. साल 2026 मूलांक 3 वालों के लिए बेहतरीन साबित होगा.
अंक ज्योतिष में मूलांक 3 को गुरु का अंक माना गया है, जोकि शिक्षा, नेतृत्व, ज्ञान और आध्यात्मिकता के कारक भी माने जाते हैं. वर्ष 2026 में 3 मूलांक वालों पर गुरु का विशेष प्रभाव रहने वाला है, जिससे इस मूलांक वाले शिक्षा, सफलता, प्रेम, प्रमोशन को हासिल करेंगे.
अंक ज्योतिष के मुताबिक साल 2026 सूर्य का अंक होने वाला है. वहीं 3 मूलांक पर गुरु का प्रभाव है. सूर्य और गुरु दोनों मित्र ग्रह हैं. ऐसे में सूर्य और गुरु की कृपा से नए साल में मूलांक 3 वालों का भाग्य चमकने वाला है.
करियर-कारोबार के लिहाज से मूलांक वालों के लिए साल 2026 बहुत ही अच्छा साबित होगा. आप यदि बिजनेस में हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं नौकरी पेशा वालों को प्रमोशन, वेतनवृद्धि या मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है. छात्र-छात्राओं के लिए भी साल बढ़िया रहेगा.
प्रेम जीवन के लिहाज से नया साल आपको बहुत कुछ देने वाला है. मूलांक 3 वालों जो लोग विवाह योग्य हैं, वे इस साल शादी के बंधन में बंध सकते है वहीं प्रेम और वैवाहिक जीवन वाले लोगों की ट्यूनिंग मजबूत होगी और रिश्ते गहरे व मजबूत होंगे.
नए साल 2026 में मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहने वाली है. लंबे समय से रुका या कहीं फंसा धन आपको इस साल प्राप्त हो सकता है. जमीन-जायदाद के मामले भी सुलझ सकते हैं.