Numerology: जन्म तारीख से जानें, क्या पहनने से चमकेगी आपकी किस्मत!
जिन लोगों की जन्म तिथि 1,10,19 या 28 है, उन्हें सोने की अंगूठी पहननी चाहिए.
जिन लोगों की जन्म तारीख 2,11,20 या 29 है तो, उन्हें चांदी का कड़ा या छल्ला पहनना चाहिए. इसे पहनने से शुभता आती है.
3,12,21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों को अपने पास पीला रुमाल रखना चाहिए. पीला रुमाल रखने से उनके सभी काम बनते चले जाएंगे. ऐसा करना शुभता का प्रतीक होता है.
जिन लोगों का जन्म 5,14 या 23 तारीख को हुआ, उन्हें अपने पास गणेश जी को अर्पित कराडकर हरि धुर्वा रखनी चाहिए.
जिन लोगों का जन्म 4,13 या 22 तारीख को हुआ है, उन्हें नीलम रत्न पहनना चाहिए.
जिन लोगों का जन्म 6,15 या 25 तारीख को हुआ है, उन्हें हीरा पहनना चाहिए.
जिन लोगों का जन्म 8,17 या 16 तारीख को हुआ है, उन्हें नीलम रत्न धारण करना चाहिए.
अंक शास्त्र के मुताबिक 9,18 और 27 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों को सोने की अंगूठी में मूंगा पहनना चाहिए.
7,24,26 और 31 तारीख को जन्मे लोगों को हाथों में चांदी का कड़ा पहनना चाहिए.