क्या आप जानते हैं 'पंचायत' के नाना जी असल में हैं थिएटर के उस्ताद, इरफान खान भी थे इनके फैन
अपने पिछले 3 सक्सेसफुल सीजन के बाद पंचायत का नया सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ और इस सीजन के पांचवें एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री हुई.
ये नया किरदार प्रधान मंजू देवी के पिता यानी रिंकी के नाना जी हैं. अपने दमदार डायलॉग और परफॉर्मेंस ने उन्होंने ऑडियंस का खूब प्यार कमाया.
इस किरदार की शख्शियत ऐसी है कि खुद दिवगंत एक्टर इरफान खान इनके फैन हैं. इस एक्टर की असली पहचान जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
पंचायत में रिंकी के नाना जी का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम राम गोपाल बजाज हैं. अभिनेता मशहूर थिएटर डायरेक्टर हैं. दिग्गज कलाकार ने अपने पंच लाइन और डायलॉग से सभी का दिल जीत लिया.
असल में इस कैरेक्टर को सिरीज में लाना हमारे देश के राजनीतिक वर्ग के लिए भी एक संदेश था. राम गोपाल बजाज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व डायरेक्टर हैं.
पंचायत के ज्यादातर किरदार जैसे नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, पंकज झा समेत कई स्टार्स एनएसडी के छात्र हैं और सभी राम गोपाल बजाज को अपना गुरु मानते हैं.
यहां तक कि दिवगंत एक्टर इरफान खान भी पंचायत के नाना जी यानी राम गोपाल बजाज के छात्र रह चुके हैं. थिएटर में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिग्गज अभिनेता को पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया है.
इतना ही नहीं उन्हें संगीत नाट्य अकादमी और साहित्य कला परिषद के अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है. राम गोपाल बजाज पिछले 3 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.