Numerology 2026: मूलांक 1 से लेकर 9 के लिए समृद्धि से जुड़े खास उपाय, फॉलो करने से मिलेगी सफलता!
मूलांक 1 वाले जातकों को वर्ष 2026 में अपनी जिम्मेदारियों को समझना और किसी भी काम में पहल दिखाना समृद्धि हासिल करने में सहायक भूमिका अदा करेगा. इस वर्ष नए व्यापार को शुरू करने, लक्ष्य को निर्धारित करना और अपने आप पर भरोसा करना आपको सफलता की ओर ले जाएगा.
मूलांक 2 वाले जातकों के लिए नववर्ष 2026 अच्छा जाने वाला है. समृद्धि पाने के लिए सहयोग की भावना को जगाना होगा. सहयोग करना, रिश्तों को मजबूत बनाना और अपने इमोशन पर काबू रखने से आर्थिक और व्यक्तिगत स्तर पर लाभ मिलेगा.
मूलांक 3 क्रिएटिव कामों को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी. संचार, कंटेंट क्रिएट करना और कला के क्षेत्र में नए लोगों से संबंध बनेंगे, बशर्ते आपको अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने देना है.
मूलांक 4 लगातार किसी भी काम को करने से सफलता मिलनी तय है. समय लग सकता है, लेकिन हार न मानें. धन आकर्षित होने के साथ वित्तीय नियोजन करना बेहद जरूरी है. अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना है.
मूलांक 5 पॉजिटिव सोचने से समृद्धि की प्राप्ति तय है. क्योंकि वर्ष 2026 नए और बेहतरीन अवसरों के मार्ग आपके लिए खोल रहा है. नए विचारों को अपनाने से आप खुद के साथ और को भी प्रेरणा देंगे.
मूलांक 6 वाले जातक जीवन में संतुलन बनाए रखें. आपके जीवन में समृद्धि तभी आएगी जब आप खुद का ध्यान रखने के साथ दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगें. बेवजह की सोच से दूर रहें.
मूलांक 7 वाले जातकों के लिए वर्ष 2026 में समृद्धि तभी आएगी जब अपना व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे. इस साल आपको आध्यात्मिक खोज के साथ ज्ञान की प्राप्ति और निर्णय लेने में सहजता अपनानी होगी.
मूलांक 8 वाले जातकों के लिए नया साल आर्थिक उपलब्धि के लिहाज से सर्वोपरि रहने वाला है. आय के अन्य स्त्रोत् तलाश सकते हैं. रणनीतिक योजना बनाने के साथ विवेकपूर्ण तरीके से वित्तीय प्रबंधन करने से लाभ होगा.
मूलांक 9 वाले जातकों को इस साल अतीत के उन अनुभवों को भूला देना है, जिनसे वे आहत होते हैं. भावनात्मक बोझ से मुक्त होने के साथ सार्थक कार्यों में रूचि दिखाएं. इस साल आप अप्रत्याशित तरीकों से समृद्धि को आकर्षित करेंगे.