Numerology 2026: साल 2026 में जन्मे बच्चे कैसे होंगे? अंक ज्योतिष के अनुसार जानें स्वभाव और भविष्य
अंक ज्योतिष (Numerology) और ज्योतिष गणना के अनुसार, नए साल 2026 में जन्म लेने वाले बच्चे खास, दुर्लभ और विलक्षण व्यक्तित्व लेकर आएंगे. इसका कारण यह है कि इस साल का मूलांक (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1) 1 है, जिसके स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य हैं.
ज्योतिष में सूर्य को ऊर्जा, आत्मविश्व, नेतृत्व, तेज और पिता कारक माना जाता है. इसलिए जिन बच्चों का जन्म 2026 में होगा, उनमें सूर्य समान ये गुण देखने को मिल सकते हैं.
स्वभाव- 2026 में जन्म लेने वाले बच्चे स्वभाव से साहसी, आत्मनिर्भर और स्पष्ट सोच वाले होंगे. ये अपने फैसले खुद लेना पसंद करेंगे और भीड़ से अलग पहचान बनाएंगे. इनमें नेतृत्व करने की प्राकृतिक क्षमता होगी, लेकिन कई बार जिद्द और अहंकार भी दिखाई दे सकता है.
शिक्षा- 2026 में जन्मे बच्चे तेज बुद्धि वाले रहेंगे, जिस कारण ये हर चीज को जल्दी सीख पाएंगे. यदि शिक्षा में सही मार्गदर्शन मिले तो यह अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं.
2026 में सूर्य का प्रभाव होने के कारण इस साल जन्मे बच्चे जन्मजात लीडर होंगे. इनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होगा. सम्मान और पहचान इनके जीवन का अहम लक्ष्य होगा.
बच्चों का भविष्य सफल और सुनहरा हो इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों को जन्म के बाद से ही अनुसाशन सिखाएं, सकारात्मक दिशा दे और धैर्य व सहनशीलता को विकसित कराएं.