पुलिस SI के 140 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 70 हजार मिलेगी सैलरी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 147 पदों को भरा जाएगा भर्ती पुलिस, फायर सर्विस और जेल विभाग के लिए की जा रही है, जिसमें अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं.
असम पुलिस में SI के 48 पद, असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO) में 4 पद, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज में 6 स्टेशन ऑफिसर और 5 स्क्वाड कमांडर के पद तय किए गए हैं इसके अलावा जेल विभाग में असिस्टेंट जेलर के 39 पद शामिल हैं.
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.
SI (अनआर्म्ड/आर्म्ड) के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है SI (संचार) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, IT या कंप्यूटर साइंस में B.Sc अनिवार्य है स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc चाहिए असिस्टेंट जेलर के लिए सामान्य ग्रेजुएशन मान्य है.
1 जनवरी 2026 के अनुसार अधिकतर SI पदों के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष तय है कुछ तकनीकी और अग्निशमन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा कम है असिस्टेंट जेलर पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, जिसमें नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें, जरूरी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.