IGNOU ने शुरू किया MSc डेटा साइंस कोर्स, अब घर बैठें बनें डेटा एक्सपर्ट
यह कोर्स घर बैठे ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है. इसमें छात्रों को डेटा एनालिसिस, प्रोग्रामिंग और बिजनेस एनालिटिक्स के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा.कोर्स का ढांचा व्यावहारिक और कैरियर-ओरिएंटेड है.
MSc डेटा साइंस कोर्स के लिए किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना जरूरी है. इसके अलावा छात्रों को कंप्यूटर बेसिक का ज्ञान होना चाहिए ताकि कोर्स के सभी टूल और सॉफ्टवेयर को आसानी से समझ सकें.
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए कोई खास उम्र सीमा नहीं है. यानी कोई भी योग्य छात्र या प्रोफेशनल, चाहे युवा हो या अनुभव रखता हो, आवेदन कर सकता है.
पूरा कोर्स लगभग 70,000 से 80,000 रुपये के बीच आता है. फीस को दो साल में किस्तों में जमा किया जा सकता है, जिससे छात्रों के लिए आर्थिक रूप से आसान हो जाता है.
छात्र IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करनी होती है.चयन मेरिट लिस्ट और दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा, कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं है.
यह कोर्स डेटा साइंस और एनालिटिक्स करियर बनाने के लिए बहुत मददगार है.इसके जरिए छात्र न केवल नौकरियों में बल्कि फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम कर सकते और अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं.