New Year 2025: 9 अंक और मंगल की नजर, क्या है नए साल का ये अनोखा कनेक्शन
हर साल का एक मूलांक होता है. साल 2025 को जोड़कर देखा जाए तो 2+0+2+5 = 9 होगा, ऐसे में नए साल में मूलांक 9 के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.
मूलांक 9 मंगल ग्रह का होता है. इसलिए जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनके लिए नया साल लाभदायक होगा. करियर में नई ऊंचाइयां छूने का मौका मिलेगा.
अंक ज्योतिष में नंबर 9 के स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है और इसकी ऊर्जा इनके आस-पास के लोगों को प्रभावित करती है.
अंक 9 वालों की जीवन में एक मजबूत विचारधारा होती है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, लेकिन फल भी अच्छा मिलेगा. पैसों की आमद अच्छी रहेगी और जरूरत की चीजें खरीद पाएंगे.
9 मूलांक वाले व्यक्तियों के पक्ष में होगा 2025. बस संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. अगर आप संतुलित रहेंगे, तो और भी बेहतर नतीजे मिलेंगे.
मूलांक 9 वाले लोगों को हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार को देसी घी मिला सिंदूर चढ़ाएं इससे क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.